लंबे इंतजार के बाद बेरोजगारों को उत्तराखंड अधिनस्थ सेवा चयन आयोग के द्वारा वन आरक्षी पदों पर अंततः परीक्षा देने का अवसर मिल पाया। लिखित परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड के आज तेरह जिलों के 376 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया था। वन विभाग में 1218 वन आरक्षी पदों के लिए चयन आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा में कुल 156046 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार की स्थिति का अंदाजा इससे ही लग जाता है।
जहां देहरादून में सबसे ज्यादा अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए वहीं बागेश्वर में सबसे कम अभ्यर्थी शामिल हुए!
उत्तराखंड में 1218 पदों के लिए 156046 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी