आज इस संकट की घड़ी में समाज का हर तबका अपने अपने स्तर से मदद के लिए हाथ बंटा रहा है यह हमारी एकता अखंडता और समर्पण की भावना को प्रदर्शित करने के लिए काफी है। देश ही नहीं पूरा विश्व आज कोरोना कोविड-19 नामक वायरस की जद में आकर त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है। ऐसे में हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 24 मार्च से अगले 21 दिन के लिए लाॅक डाउन की जो व्यवस्था की गई है उसने गरीब तबके के लोगों के सामने भूख से लड़ने की एक नई जंग का सुनसान आगाज कर दिया है। हालांकि सरकारी मशीनरी हर तरीके से आहत हुए वर्ग को राहत देने के लिए प्रयासरत है पर यह प्रयास तभी सफल हो पाएगा जब इसमें आम आदमी की भागीदारी भी जुड़ पाएगी।
समाज का हर वर्ग अपने अपने तरीके से अपने सामर्थ्य अनुसार इस संकट की घड़ी में आगे आया है वह सराहनीय है।
पहाड़ हो या मैदान हर जगह मददगार अपने अपने तरीके से राहत कार्यों में लगे हुए हैं।
आज प्रधानमंत्री कौशल केंद्र चंबा टिहरी गढ़वाल (सेवा इंटरनेशनल) के कर्मचारियों एवम राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने चंबा नगर के सभी दुकानदारों, पुलिस कर्मियों, नगर सफाई कर्मियों को कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए हाथ के दस्ताने एवं मास्क वितरित किए गए। इस दौरान लोगों को समझाया गया कि घरों से बिना कार्य के बाहर न निकलें, हाथों को बार बार साबुन से धोएं, मास्क लगाकर रखें और किसी से मिलने पर कम से कम तीन मीटर की दूरी बनाकर रखें।
इस अवसर पर वीरेन्द्र, रविन्द्र सिंह चौहान, पपेंद्र, राजेंद्र, राकेश, पंवार जी आदि उपस्थित थे।
मदद को बढते हाथ