यमकेश्वर ब्लाक कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना
यमकेश्वर (गट्टू गाड़) त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने पिछले तीन सालों में उत्तराखंड के विकास के पहियों को पूरी तरह जाम कर दिया है , बीजेपी सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई है , उक्त आरोप आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने गट्टू गाड़ के एक रिसोर्ट में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यमकेश्वर द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में लगाया। श्री धस्माना ने प्रदेश सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार आकंठ भ्रस्टाचार में डूबी है यह बात फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाले से साबित हो गयी है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र सरकार देवभूमि उत्तराखंड को दारू भूमि बनाने में तुली है , राज्य सरकार की आबकारी नीति को राज्य के लिए विनाशकारी बताते हुए श्री धस्माना ने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में उत्तराखंड को धीरे धीरे मद्यनिषेध की ओर ले जाने का वायदा जनता से किया था किंतु मद्यनिषेध की जगह पूरे राज्य को शराब में डुबोने की नीति त्रिवेंद्र सरकार ने अपनायी और पहले वर्ष मोबाइल गाड़ियों से घर घर शराब पहुंचाने का काम किया गया फिर शराब की दुकानों की वृद्धी की गई और इस वर्ष तो सरकार ने सारी लोक लाज त्याग कर उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान करते हुए प्रदेश में शराब की बिक्री बढ़ाने के लिए शराब सस्ती करने के साथ साथ शराब से प्राप्त होने वाले राजस्व का टारगेट भी बीस प्रतिशत बड़ा दिया । श्री धस्माना ने कार्यकर्ताओं से 2022 के चुनावों की तैयारी में जुटने का आह्वान करते हुए संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण ने कहा कि राज्य की जनता बीजेपी की जन विरोधी नीतियों से आजिज़ आ चुकी है। पिछले संसदीय चुनाव में पौड़ी के प्रत्याशी रहे मनीष खंडूरी ने कहा कि राज्य के गठन के बाद से चार विधानसभा चुनावों में बीजेपी के पास यमकेश्वर सीट रही इस बार यमकेश्वर में कांग्रेस का झंडा बुलंद करने के लिए सब को मिल कर मेहनत करनी है। पूर्व विधायक शैलेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस के प्रति लोगों का आकर्षण व विश्वास लगातार बढ़ रहा है और पार्टी के संगठन को मजबूती प्रदान कर आने वाली लड़ाई जीती जा सकती है। बैठक को श्री जिला पंचायय सदस्य क्रांति कपरवान, बीएस पयाल , विकास नेगी, श्रीमती गंगा देवी ने भी संबोधित किया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व यमकेश्वर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनोद डबराल ने व संचालन गोविंद सिंह ने किया।
त्रिवेंद्र सरकार ने जाम किया विकास का पहिया-धस्माना