एकांतवास की अवधि 14 दिन नहीं 28 दिन होगी

जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने  अवगत कराया हैै कि जनपद अवस्थित होटल  Four Point By Sheraton, Rajpur Road  में 13 मार्च से 15 मार्च 2020 के मध्य ठहरी एक महिला में कोरोना वायरस संक्रमण पाॅजिटिव  पाये जाने के फलरूवरूप उक्त होटल को 20 मार्च 2020 से 14 दिन की अवधि के लिए लाॅक डाउन घोषित किया गया था, जिसकी अवधि 03 अपै्रल 2020 को पूर्ण होगी। भारत सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतु 14+14 कुल 28 दिवस ( Containment Plan, Covid-19 Ministry of Health & Family  Welfare     ) के अनुसार देहरादून Four Point By Sheraton, Rajpur Road     को 14 अपै्रल 2020 तक लाॅक डाउन अवस्था में यथावत रखा गया है तथा होम क्वारेन्टाइन में रखे गये होटल के समस्त स्टाफ को अगले 14 दिवसों के लिए होम क्वारेंटाइन हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक निगरानी सम्बन्धी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।