प्रधान की दिलेरी की हर जगह हो रही तारीफ

इस महामारी के दौर में हर तरफ से मदद के हाथ आगे बढ़ रहे हैं। आम आदमी हो, चाहे कोई व्यवसायी, या फिर सामाजिक कार्यकर्ता हर कोई अपने सामर्थ्य के अनुसार मदद कर रहा है। सरकार भी यथा संभव मदद कर रही है। परंतु शहरों में तो मददगारों की एक लंबी चौड़ी फेहरिस्त है किंतु पहाड़ी क्षेत्रों में मददगारों की बाट देखते देखते दिन रात कब कट जा रहे हैं पता ही नहीं चल रहा है। ऐसे में टिहरी गढ़वाल के विकास खंड जाखणीधार के ग्राम पंचायत सोनधार की ग्राम प्रधान पुष्पा उनाल का कदम तारीफे काबिल है जिसमें उन्होंने सरकार के द्वारा सस्ते गल्ले के माध्यम से उपलब्ध करवाई जा रही तीन माह के राशन का भुगतान स्वयं करने का फैसला लिया है। यह उन ग्रामीणों के लिए राहतभरी खबर है जो मनरेगा जैसी योजनाओं पर आश्रित रहकर जीवन यापन कर रहे हैं। कहते हैं पद बड़ा हो न हो अगर आपका मन बड़ा है तो आप कुछ भी कर सकते हैं। शायद यही मिशाल गांव की प्रधान पुष्पा उनाल ने प्रस्तुत की है।