संकट के दौर में हम साथ हैं - कविन्द्र इष्टवाल

वैश्विक महामारी का रूप ले चुकी कोरोना ने आज जहां विश्व के अन्य देशों में हाहाकार मचा दिया वहीं भारत के लिए यह एक ऎसा विकराल रूप ले सकता था जिसके परिणाम की कल्पना मात्र से रूह कांप जाती है। परंतु हमें तमाम उन लोगों का दिल से आभार व्यक्त करना चाहिए जो संकट के इस दौर में हमारी सुरक्षा के लिए अपने घर परिवार से दूर रहकर दिन रात करके कोरोना पर नियंत्रण पाने में कामयाब हुए हैं।
अलग अलग शहरों में, कस्बों में, गांवों में तमाम बुध्दिजीवी, समाजसेवी भी समाज के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं।
भारत में लाॅक डाउन से कई तरह के संकट की स्थिति उत्पन्न हो जाती अगर सामाजिक रूप से समस्त भारतवासी छोटी बड़ी मदद के साथ जरूरतमंदों के हितार्थ खड़े न रहते।
लाॅक डाउन से ही पौड़ी जनपद के समाजसेवी और कांग्रेस के प्रदेश सचिव कविन्द्र इष्टवाल लगातार दूरस्थ पहाड़ी क्षेत्रों में राहत सामग्री बांट रहे हैं। आज उन्होंने पौड़ी जनपद में कोरोना पर लगभग पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए जिलाधिकारी डी. एस. गर्ब्याल, एस एस पी कुंवर (पुलिस-प्रशासन), स्वास्थ्य विभाग, एस डी एम पौड़ी अनशुल, एस डी एम चौबट्टाखाल मनीष सिंह, तहसीलदार, नगर पालिका पौड़ी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, मीडिया कर्मियों को इस संकट की घड़ी में अपना कर्तव्य निभाने के लिए धन्यवाद देते हुए भूरि भूरि प्रशंसा की। साथ ही उन्होंने पटवारी, आंगनबाड़ी कर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, ग्राम प्रधानों, उन तमाम सामाजिक संगठनों व समाजिक कार्यकर्ताओं का जिन्होंने इस विकट घडी मे रात दिन एक करके अपने परिवार से दूर रहकर हम सभी की सुरक्षा के लिए अपनी जिम्मेदारीयो का बहुत सुन्दर तरीके से निर्वाहन करने पर धन्यवाद दिया।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकारी स्तर पर बीपीएल और एपीएल को बांटी जा रही राशन में भेदभाव नहीं होना चाहिए। यह संकट का दौर है सबके काम धंधे बंद पड़े हैं ऐसे में हर व्यक्ति के भोजन की आवश्यकता पूरी होना चुनौतीपूर्ण है। इस पर शासन और प्रशासनिक स्तर पर ठोस योजना बनाई जानी चाहिए ताकि सभी की आवश्यकताओं की पूर्ति हो सके।
साथ ही सरकार को पहाड़ी क्षेत्रों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी को लगातार चलाए जाना उस तबके को राहत देने का भी काम करना चाहिए जो हाशिए पर खड़ा है।
इस दौरान उन्होंने जरूरतमंदों को मास्क, सैनिटाईजर और ग्लब्सों का वितरण किया।
उनके साथ जरूरतमंदों को उक्त सामग्री के वितरण में सहयोग देने वालों में NSUI  जिलाध्यक्ष गौरव सागर , छात्रसंघ अध्यक्ष आस्कर रावत, कोषाध्यक्ष सचिन रावत, लक्ष्मीनारायण हिमदान, अमर सिंह और अशोक मंमगाई आदि ने योगदान दिया।