प्रशाशन ने बढ़ाया मेरा एकांतवास अब 28 दिन पूरे करने होंगे , मैं व्यथित किन्तु मानूंगा प्रशासन की सलाह- धस्मानादेहरादून : विगत 16 मार्च को दून हॉस्पिटल में कोरोना की सरकारी व स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायज़ा लेने गए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना जो इस निरीक्षण के दौरान कोरोना के दो संदिग्ध मरीजों से मिले था व ऐशोलेशन वार्ड में भर्ती आईएफएस के वार्ड के नर्सिंग स्टेशन पर भी पहुंच गए थे और जिस कारण जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा उनको 14 दिन होम क्वारनटाइन किया गया था उनके एकांतवास को जिला प्रशासन ने अग्रिम 14 दिनों के लिए बड़ा दिया है। आज मीडिया से विज्ञप्ति के माध्यम से खुद इस सूचना को श्री धस्माना ने साझा करते हुए कहा कि वे इस संकट की घड़ी में जनता के बीच स्वयं उपस्थित न रहने से व्यथित जरूर हैं किंतु जनता व अपनी सेहत के लिए प्रशासन के इस निर्णय को नही सहर्ष स्वीकार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका 14 दिन का आइसोलेशन 31 मार्च को खत्म हो गया था जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन पास की डिमांड प्रशासन से की थी किन्तु आज प्रातः जिलाधिकारी ने उन्हें फोन से बताया कि केंद्रीय सरकार के निर्देशानुसार अब क्वेरेंटिंन का समय 28 दिन कर दिया गया है अतः बेहतर होगा अगर उसका पालन किया जाय। श्री धस्माना ने बताया कि जिलाधिकारी ने उन्हें इस बात के लिए साधुवाद भी दिय्या कि मेरे द्वारा आइसोलेशन नियम का पालन पूरी निष्ठा से किया गया। श्री धस्माना ने कहा कि उन्होंने जिलाधिकारी की सलाह को स्वीकार कर लिया है और अब 12 अप्रैल तक वे अपने निवास पर ही रहेंगे। उन्होंने अपने सभी सहयोगियों से अपने अपने क्षेत्र में जरूरतमंदों की मदद करने की अपील भी की।
सूर्यकांत धस्माना के एकांतवास की अवधि 14 दिन और बढ़ाई