देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मांग की है कि राज्य के विद्यार्थी जो अन्य राज्यों में शिक्षा ग्रहण करने के लिए गए हैं और लॉक डाउन में फंसे हैं उनको लाने का इंतजाम किया जाय। आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड मूल के हज़ारों विद्यार्थी दिल्ली विश्विद्यालय के अलग अलग महाविद्यालयों में ,इलाहाबाद विवि में,महाराष्ट्र के पूणे के सिम्बोयसिस समेत अन्य शिक्षण संस्थानों , राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग व मैडीकल की कोचिंग व कर्नाटक में मनिपाल विवि में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और लॉक डाउन के कारण घर नहीं आ पाए हैं जिसके कारण बच्चे व उनके अभिभावक बहुत परेशान हैं। श्री धस्माना ने कहा कि रोजाना बच्चों के अभिभावकों के फोन उनको आ रहे हैं और वे मांग कर रहे हैं कि उनके बच्चों को वापस लाने का इंतज़ाम सरकार करवाये। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष इस संबंध में अनेक बार सरकार से मांग कर चुके हैं किंतु अब तक सरकार ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया। श्री धस्माना ने कहा कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री अपने राज्य के बच्चों को वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर चुके हैं किंतु उत्तराखंड के मुख्यमंत्री अभी तक इस मुद्दे पर खामोशी अख्तियार किये हुए हैं।
उत्तराखंड के विद्यार्थियों को वापस लाने का इंतज़ाम करें मुख्यमंत्री- धस्माना