नरेंद्र मोदी को चाहने वालों के लिए खुशी की खबर है कि जो व्हाईट हाउस सीधे मुंह किसी से बात करना पसंद नहीं करता था उसने आज अपने ट्विटर हैंडल पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फॉलो करना शुरू कर दिया है। ऐसा पहली बार हो रहा है जब व्हाईट हाउस किसी नेता को फाॅलो कर रहा है। यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी इस लिस्ट में पहले राजनेता के तौर पर शामिल हुए हैं। हाइट हाउस का ट्विटर हैंडल दुनिया के किसी भी अन्य नेता को फॉलो नहीं करता है। कुल 19 ट्विटर अकाउंट को फॉलो करता है व्हाइट हाउस जिनमें से तीन भारत के और 16 अमेरिका के हैं। पीएम नरेंद्र मोदी (@narendramodi) के पर्सनल हैंडल के साथ साथ व्हाइट हाउस ने पीएमओ इंडिया (@PMOIndia), प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया (@rashtrapatibhvn), यूएस एंबेसी इंडिया (@USAndIndia) और इंडिया इन यूएसए (@IndianEmbassyUS) को भी फॉलो करना शुरू कर दिया है।
व्हाइट हाउस भी हुआ मोदी का मुरीद