आज 15 मई को प्रातः 4 बजकर 30 मिनट पर कृष्ण अष्टमी तिथि धनिष्ठा नक्षत्र में श्री बदरीनाथ धाम के कपाट विधि विधान से खोले गए हैं। देश में कोरोना महामारी के चलते लाॅक डाउन को ध्यान मंे रखते हुए बहुत कम लोग इस अवसर पर मौजूद रहे। इस अवसर पर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने समस्त देशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भगवान बदरीनाथ जी के आशीर्वाद से हम इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य सफल होंगे। त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन की स्थिति में आम श्रद्धालुओं को भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन की कुछ प्रतीक्षा करनी पड़ेगी।
उत्तराखण्ड में चारधाम हैं जिनके कपाट खुल चुके हैं परंतु लाॅक डाउन के चलते अभी चारधाम यात्रा शुरू नहीं हो पाएगी। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि बहुत जल्द इस महामारी से छुटकारा मिलते ही चारधाम यात्रा प्रारंभ हो जाएगी।