निश्चय छात्र संगठन की अनूठी पहल


कहा जाता है कि अन्नदान महादान । इसी उद्देश्य के साथ "निश्चय छात्र संगठन " द्वारा  विश्वव्यापी कोरोना जैसी महामारी मे बेरोजगारी की मार झेल रहे असंगठित क्षेत्र के मजदूर परिवारों को अपने 43 वे  दिन तक कुल 4500 लोगों को खाना खिला चुके हैं। साथ ही कई लोगो को कच्चा  राशन ( आटा,चावल,दाल,तेल,मसाले,साबुन,सब्जी) भीशपुलिस प्रशासन  के सहयोग से वितरित किये जा रहे है । पहले ही दिन से    अध्यक्ष मुकेश रावत एंव टीम पुलिस प्रशासन  के  द्वारा ग्रामीण क्षेत्र मे  बेरोजगार हो चुके असंगठित क्षेत्र के परिवारों की सूची के आधार पर ही संबन्धित थानो/चौकियों के सहयोग से ही राशन वितरित किया गया है ।  संग़ठन  द्वारा अभी तक नेहरू कांलोनी , करनपुर,  हाथीबढकला ,पटेलनगर  मे एनसीसी कैडेटो और लोगों को भोजन एंव  राशन वितरित किया जा चुका है ।संग़ठन  के अध्यक्ष मुकेश रावत  का कहना है कि सभी लोग शासन-प्रशासन द्वारा चिन्हित  किये गये स्थानो, परिवारो को प्रशासन के   सहयोग से ही राशन  वितरण करे । साथ ही मुकेश रावत  द्वारा लाॅकङाउन खत्म होने तक जिले के  सभी चिन्हित  परिवारों तक प्रशासन के सहयोग से राशन पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है । संग़ठन के सदस्य सूरज खंत्रत्री , नवोध परमार , राहुल कोहली और अभिषेक  भी दिन रात भोजन बनाने मे और   राशन वितरण मे अपनी नैतिक  जिम्मेदारी से  सहयोग कर रहे है