पहाड़ की एक और विरांगना ने कोविड-19 में दिया सहयोग

नर सेवा नारायण सेवा यह वक्तव्य देवभूमि के परिप्रेक्ष्य में बिल्कुल सटीक बैठता है। उत्तराखंड की मातृशक्ति ने समय-समय पर अपने साहस, त्याग, धैर्य का परिचय देते हुए एक जीवट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
एक बार फिर हमें अपनी मातृशक्ति पर गर्व करना चाहिए क्योंकि जैसे पिछली बार हमारी मातृशक्ति ने अपनी सारी जमा पूंजी दस लाख रुपये प्रधानमंत्री केयर फंड में दान देकर जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढाए थे। ठीक आज उसी तरह बसुकेदार तहसील की ग्राम पंचायत डोभा की श्रीमती दर्शनी देवी रौथाण ने अधिशासी अधिकारी नगरपंचायत अगसत्यमुनि हरेंद्र चौहान को प्रधानमंत्री केयर फंड में दो लाख रुपये दान  का ड्राफ्ट दिया।
दर्शनी देवी के पति कबोत्र सिंह भारतीय सेना में हवलदार के पद पर तैनात थे जो 1965  के युद्ध में शहीद हो गए थे उस समय दर्शनी देवी की उम्र मात्र 22 वर्ष थी। दर्शनी देवी को वर्तमान में 34 हजार पेंशन मिलती है। उनकी कोई संतान नहीं है। वह अपनी देवर देवरानी के साथ रहती हैं जो उनकी देखभाल करते हैं। 
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी द्वारा दर्शनी देवी का फूल व रुपये की माला पहना कर सम्मान व स्वागत किया गया। 
इससे पूर्व में दर्शनी देवी ने अपने गाँव डोभा में  मां जगदेस्वरी मंदिर में  बिगत 4 बर्ष पूर्ब भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का आयोजन भी किया जिस पर लगभग 6 लाख रुपये खर्च हुए थे।
इस अवसर पर SBI के प्रबंधक सुनील कुमार आर्य, तहसीलदार रुद्रप्रयाग किशन गिरी, हरीश गुसाईं , अनुसुया प्रसाद मलासी, कालिका प्रसाद कांडपाल, सभासद उमा प्रसाद भट्ट, दिनेश बेंजवाल आदि उपस्थित थे ।